रविवार, 12 मार्च 2017

सूरजपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च



सूरजपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन एवं मार्गदशर्न में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह की अगुवाई में संयुक्त रूप से होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, अजाक, जयनगर, रक्षित केन्द्र एवं यातायात पुलिस की टीम के साथ सूरजपुर, विश्रामपुर एवं जयनगर क्षेत्रों में 17 वाहनों पर करीब 170 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने सशस्त्र पुलिस फ्लैग मार्च निकाला। जिससे आम जनता को पुलिस पर विश्वास बना रहे एवं असमाजिक तत्वों को अपना बल प्रदशर्न एवं अपनी शक्ति प्रदशर्न के उदेश्य से निकाला गया। इस फ्लैग मार्च से आमजनों में अच्छा संदेश गया एवं अपराधियों, गुण्डा तथा बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों में दहशत का माहौल देखा गया। सूरजपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से हौली त्यौहार को शांति पूर्वक एवं भाई चारा के साथ मनाने की अपील की है। फ्लेग मार्च में एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, तरशीला टोप्पो, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार सनत ठाकुर, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई अश्वनी पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, चौकी प्रभारी बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह सहित पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।