मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

2 लाख 93 हजार 124 रूपये की अंग्रेजी शराब जप्त


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा क्षेत्र में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियों को देते हुये इसकी निगरानी करने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया था।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा था, इसी दौरान दिनांक 11.04.17 को प्रातः में कोतवाली प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का को मुखबीर से सूचना मिली कि सूरजपुर के जेलपारा के जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला अपने बहन के घर में भारी मात्रा में शराब छुपा के रखा है, इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर0पी0साय को दी गई जिस पर कोतवाली प्रभारी अनूप एक्का, एसआई सुनीता भारद्वाज, उजिन मिंज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सूरजपुर के जेलपारा से आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला के कब्जे से अपने बहन के घर में छुपाकर रखे हुये गोवा स्पेशल व्हिस्की 1200 नग 180 एमएल, आर.एस. 432 नग 180 एमएल, आई.बी. 288 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन 96 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन ट्रिपल एक्स रम 48 नग 180 एमएल, ब्लेण्डर प्राईड 48 नग 180 एमएल, ब्लेक एण्ड व्हाईट 48 नग 180 एमएल, 100 पाईपर डिलक्स स्कोच व्हिस्की 64 नग 180 एमएल, एन्टी कुटी ब्लू अल्ट्रा प्रीमियम 06 नग 180 एमएल, सिमरन आॅफ 30 नग 180 एमएल, वियर बटवाईजर 156 नग 650 एमएल, फाईप थाउजेंट हैवर्ड वियर 96 नग 650 एमएल, कुल 2260 पाव, 252 बाॅटल वियर (570 लीटर 600 मि.ली. अंग्रेजी शराब जप्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 93 हजार 124 रूपये है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला पिता स्व0 गरीबा शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 157/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया। 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनुप एक्का, एसआई उजिन मिंज, सुनीता भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामकुमार नायक, शौकीलाल चैहान, दुबे सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेष ठाकुर, विकास पटेल, सतेन्द्र दुबे, वसीम राजा, मनीष पन्ना, कृृष्णकांत, सुरेश साहू, महिला आरक्षक चन्द्रकांता मुजनी एवं प्रमीला आडिण्ल सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।