गुरुवार, 14 सितंबर 2017

"हमर दूवार -हमर रखवार "

थाना झिलमिली 

दिनांक 14/9/17 को "हमर दूवार -हमर रखवार " के अंतर्गत ग्राम दवना में चलित थाना का आयोजन किया गया ,
उपस्थित लोगो को चिट फंड कंपनी,मानव तस्करी,फर्जी फोन काल(एटीएम सम्बन्धी),फर्जी जमीन दलाल,प्लेसमेन्ट एजेंसी,फ़र्ज़ी टावर लगाने ,जेवरात साफ़ करने वालो,से बचने के उपाय बताये गये।
हेलमेट की अनिवार्यता,एवं यातायात के नियमो की जानकारी भी दी गई। ज़ूआ , सट्टा जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहने एवम इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।



'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।