सोमवार, 18 सितंबर 2017

बसदेई बाजार में चलित थाने का अायोजन



दिनांक 17/09/17 को चौकी बसदेई अंतर्गत ग्राम बसदेई बाजार में चलित थाना लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री बाबूलाल गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, दीपेंद्र सिंह, धर्मपाल राजवाड़े, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जहाँ लोगों की समस्याओं को सुनने पश्चात् तत्काल निराकरण किया गया। लोगों को चिटफंड कंपनी, मोबाईल फोन से होने वाले बैंक एटीएम फ्रॉड, गांव गांव में सोना चांदी धोने का झांसा देकर ठगी करने वाले व्यक्तियों, झाड़ फूंक के नाम पर ठगी , टोनही प्रताड़ना, महिला सम्बंधित अपराध, महुआ शराब बनाने व् बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने एवं आने वाले त्योहारों के मद्देनजर दुर्गा उत्सव के सम्बन्ध में शांति पूर्वज सामन्जस्य पूर्वक मनाये जाने सम्बंधित दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री बाबूलाल गोयल जी के द्वारा लोगों से पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।लोगों के साथ अपराध मुक्त बसदेई बनाने की शपथ लेकर चलित थाने कार्यक्रम में चौकी स्टॉफ की सहभागिता बनी रही।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।