सोमवार, 22 अप्रैल 2024

सूरजपुर पुलिस का चेकिंग अभियान। बस रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज का सघन चेकिंग। संचालकों को होटल-लॉज में ठहरने वालों के आईडी व पूर्ण विवरण के बाद कमरा देने व थाने में सूचना देने के निर्देश।

 

सूरजपुर। आगामी दिनों में सरगुजा में व्हीव्हीआईपी आगमन को लेकर सूरजपुर पुलिस एलर्ट है। पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिले में रुके बाहरियों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। डीआईजी/एसएसपी का फरमान मिलते ही शनिवार को एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में पूरे जिले में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। होटलों की चेकिंग के साथ ही सार्वजनिक स्थल भी चेक किए गए।
            पुलिस टीम के द्वारा सभी होटलों, ढ़ाबा, बस व रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। होटल, लॉज, संचालकों को होटलों में ठहरने वाले लोगों से उनका आईडी प्राप्त कर उसकी सही तरह से जांच करने के साथ ठहरने वाले लोगों से शहर में आगमन का उद्देश्य के अलावा कहां व किस कार्य से आए हैं के विवरण लेने के बाद ही होटल में ठहरने दिया जाए। होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के साथ इसकी सूची थाना को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। पुलिस अधिकारियों ने होटल संचालकों को निर्देश दिया कि उनके होटल में कोई पुलिस पदाधिकारी ही क्यों ना ठहरे हो उनसे भी आई कार्ड लेकर ही ठहरने दें।
          पुलिस के अधिकारी व जवानों ने बस व रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर संदिग्ध सामान की तलाशी ली। चुनाव को लेकर बनाए गए अंतर्राज्जीय नाका सहित सरहदी जिले के बार्डर पर स्थित नाकाबंदी प्वाईंट पर सभी वाहनों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस के जवानों को संदिग्धों पर नजर रखने सादे कपड़ों में लगाया गया है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला पर चेकिंग के दौरान 24420 रूपये के अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार।

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के द्वारा अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवाई एवं नशे के अन्य वस्तुओं के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग करने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है साथ ही बॉर्डर चेक पोस्ट सहित अंतर्राज्जीय सीमा में पुलिस व प्रशासन की एसएसटी टीम का 24 घंटे कड़ा पहरा लगा हुआ है और यहां से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों का बारीकी से चेकिंग की जा रही है।
           इसी क्रम में दिनांक 11.04.2024 के रात्रि में अंतर्राज्जीय बैरियर नवाटोला में आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है उसी दौरान मारूती ओमनी कार क्रमांक यूपी 64 एम 9356 वहां पहुंचा जिसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से अवैध 198 नग गोवा अंग्रेजी शराब एवं 22 नग बियर केन कुल कीमत 24420 रूपये का पाया गया। मामले में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर आरोपी प्रदीप जायसवाल पिता जगधारी उम्र 28 वर्ष, पार्वती जायसवाल पति प्रदीप जायसवाल उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भाउखाड़, थाना माड़ा, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश व जसिंता गुर्जर पिता ईतलेश गुर्जर उम्र 30 वर्ष ग्राम बेदमी, थाना रमकोला को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी मनोज सिंह, एएसआई सुप्रियन टोप्पो, गुड्डु कुशवाहा, आरक्षक रविराज पाण्डेय, रूप प्रसाद राजवाड़े, महिला आरक्षक सुमन सिंह सहित एसएसटी टीम व अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

पिता के हत्यारे पुत्र को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 08.04.2024 को थाना लखनपुर से मृतक राजेन्द्र सिंह पिता स्व. मोहरसाय उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़गांव सतीपारा, थाना जयनगर की मर्ग डायरी प्राप्त हुआ जिसमें मृतक की मृत्यु रोड़ एक्सीडेंट से होना लेख किया गया था। मामले की जांच के दौरान मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के मृत्यु पर संदेह व्यक्त किया गया।
         मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने मामले की गंभीरतापूर्वक सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में बारीकी से जांच दौरान पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 04.04.2024 को रात में मृतक का झगड़ा विवाद उसके मझले पुत्र मनोज सिंह से हुआ है जिसके बाद मनोज सिंह को पकड़ा गया। सूक्ष्मता से पूछताछ पर उसने बताया कि दिनांक 04.04.24 के रात 7-8 बजे के मध्य मृतक राजेन्द्र सिंह (पिता) द्वारा मनोज से बिना पूछे बैल बेचने की बात को लेकर नाराज होकर लोहे के राड़ से अपने पिता के सिर में वार कर मारपीट करना तथा ईलाज हेतु अम्बिकापुर लेकर जाना एवं डॉक्टर द्वारा रेफर करने पर एम्बुलेंस से रायपुर लेकर जाने के दौरान लखनपुर के पास पिता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर लखनपुर अस्पताल में लेकर जाने पर डॉक्टर द्वारा राजेन्द्र सिंह को मृत होना बताने पर अपने बचाव व पुलिस को गुमराह करने की नियत से रोड़ से एक्सीडेंट से मृत्यु होने की झूठी रिपोर्ट थाना लखनपुर में करना बताते हुए अपराध करना स्वीकार किया। मामले में धारा 302, 201, 506 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मनोज सिंह पिता स्व. राजेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पहाड़गांव, थाना जयनगर के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रोड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रजिन्दर एक्का, महेन्द्र सिंह, संतोष वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, सोनू सिंह, सुरेश तिवारी, अविनाश कुजूर व राजीव गवेल सक्रिय रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) की अनुशंसा पर एक आदतन अपराधी राजेश कुमार साहू का हुआ जिला बदर।

जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर सूरजपुर श्री रोहित ब्यास (भा.प्र.से.) ने जारी किया जिला बदर का आदेश।
आदतन अपराधी के विरूद्ध चौकी बसदेई, थाना सूरजपुर में अनाचार, एसटीएससी एक्ट, रास्ता रोकने, मारपीट करने जैसे अनेकों अपराध है दर्ज।
सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर सूरजपुर को एक आदतन अपराधी के विरूद्ध जिला बदर के लिए अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की रिपोर्ट पर जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर सूरजपुर ने दिनांक 08.04.2024 को जिले के आदतन अपराधी राजेश कुमार साहू पिता स्व. राम नारायण साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खड़गवां, चौकी बसदेई के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया गया है।
           उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर जिला दण्डाधिकारी/कलेक्टर सूरजपुर श्री रोहित ब्यास (भा.प्र.से.) द्वारा चौकी बसदेई क्षेत्र के आदतन अपराधी राजेश कुमार साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम खड़गवां, चौकी बसदेई, थाना सूरजपुर, जिला सूरजपुर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 व 5 के तहत् कार्यवाही करते हुये आदतन अपराधी को दिनांक 08.04.2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित करने का आदेश दिया है। कलेक्टर के फरमान में स्पष्ट कहा गया है कि उक्त आदतन अपराधी को 24 घण्टे के अन्दर जिला से बाहर जाना होगा। जिला सूरजपुर तथा समीपवर्ती राजस्व जिला सरगुजा, कोरबा, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग., सिंगरौली (मध्यप्रदेश) जिला क्षेत्र से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने और इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करेगा।
          आदतन अपराधी के विरूद्ध चौकी बसदेई, थाना सूरजपुर में अनाचार, एसटीएससी एक्ट, रास्ता रोकने, मारपीट करने जैसे जैसे कई अपराध दर्ज है एवं 08 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा जिले के आमजन से अपील किया गया है कि जिले में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न हो, इस हेतु जिले के आदतन अपराधियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगा। इस दौरान बदमाश पर पुलिस की सतत निगरानी रहेगी।

गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले गुण्डा बदमाश को थाना प्रेमनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। थाना प्रेमनगर पुलिस ने गड़ासा लहराकर लोगो को धमकाने वाले गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी दिनांक 07/04/2024 को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घुमाडांड में गुण्डा बदमाश सुरेश राम चौधरी लोहे का गड़ासा धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम जनता को  धमकी देकर भयभीत कर रहा है।
         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सुरेश राम चौधरी पिता जगत राम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घुमाडांड वार्ड क्रमांक 03 प्रेमनगर को घेराबंदी कर पकड़ा और गड़ासा जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर निलिमा तिर्की, एसआई कोमल तिग्गा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक अनिल भगत, आरक्षक खेलन सिंह, धनंजय साहू, सत्य नारायण तिवारी, बेचूराम सोलंकी, बृजेश काशी, विजय चौबे, सोहन नेताम, डुलेश्वर राजवाड़े व रविचंद राजवाड़े सक्रिय रहे।

एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 06.10.23 को ग्राम कृष्णपुर, थाना सूरजपुर निवासी शेष नारायण शर्मा ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पुत्री का दाखिला एमबीबीएस पाठ्यक्रम वर्ष 2019 हेतु कृष्ण मोहन मेडिकल कालेज मथुरा उत्तरप्रदेश में कराना चाहता था जो उसी डॉक्टर यशवंत सिंह व उसका एक अन्य साथी आवेदक की पुत्री का एडमिशन के नाम पर धोखाधड़ी कर 2 किस्तो में 5 लाख रूपये लिए तथा कालेज प्रबंधन के नाम पर बैंक डीडी के माध्यम से 8 लाख 50 हजार रूपये लिए थे जो बैंक डीडी का कालेज द्वारा वापस किया गया किन्तु डॉक्टर यशवंत सिंह व उसके साथी द्वारा नगदी लिए गए राशि 5 लाख को वापस नहीं कर धोखाधड़ी किए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
           उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने धोखाधड़ी के आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच तकनीकी संसाधनों से जानकारी मिली कि आरोपी वृदांवन मथुरा में है जिसके बाद विधिवत् अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम वृन्दावन के लिए रवाना हुई और दबिश देकर आरोपी डॉक्टर यशवंत सिंह पिता शैलेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 39 वर्ष, निवासी सेक्टर-2, गोधुलीपुरम, थाना जैत, जिला मथुरा उत्तरप्रदेश स्थाई पता ग्राम डेहरियावां ब्लाक बलदीराय, थाना हलियापुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 5 लाख रूपये को अपने 1 अन्य साथी से बाट लिए थे जिसे निजी उपयोग में खर्च कर देना बताया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर परिवीक्षाधीन डीएसपी स्निग्धा सलामे, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई प्रवीण राठौर, आरक्षक दिनेश ठाकुर व सैनिक अली सक्रिय रहे।

सेन्ट्रल बैंक के ग्राहकों का 20,57,600 रूपये छलपूर्वक ठगी करने वाले आरोपी कमिशन एजेंट को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। छल की रकम से आरोपी ने भूमि खरीदी, दुकान-मकान बनवाया तथा ट्रेक्टर खरीदने में दिए पैसे।

सूरजपुर। दिनांक 25.12.2023 को अम्बिकापुर निवासी अधिवक्ता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया धनंजय मिश्रा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अभिषेक प्रताप सिंह जो सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा महगंवा जिला सूरजपुर का व्यवसायिक प्रतिनिधि है जो कमिशन एजेंट के रूप में कार्य करता है जो बैंक का कर्मचारी नहीं है। शिकायतकर्ताओं से उनके खाते में रकम जमा कराने के नाम पर पैसे लेकर उनके खाते में प्राप्त राशि जमा नही करायी गई हैं। उक्त मामले कि जांच दौरान शिकायतकर्ताओ के आवेदन पत्र एवं जमा पर्ची का निरीक्षण करने में पाया कि अभिषेक प्रताप सिंह के द्वारा अपने कार्य में लापरवाही करते हुए शिकायतकर्ताओ से प्राप्त राशि को उनके खाते में जमा नहीं करायी गई है। जिससे सेन्ट्रल बैंक शाखा महगंवा को भारी नुकसान हुआ तथा अभिषेक प्रताप सिंह को व्यक्तिगत लाभ हुआ हैं जो प्रथम दृष्टया करीब 20,57,600 रूपये का नुकसान होना प्रदर्शित होता है। अभिषेक प्रताप सिंह के द्वारा जमाकर्ताओ की रशि की छलपूर्वक अपने पास रख लिया तथा फर्जी एवं कुटरचना कर बैंक की फर्जी सील एवं दस्तावेज तैयार किया है। रिपोर्ट पर धारा 420 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
              उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने लंबित मामलों की समीक्षा उपरान्त फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस मामले की विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी अभिषेक प्रताप सिंह पिता विजय कुमार निवासी ग्राम खोड थाना ओडगी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बैंक में जो ग्राहक जमाकर्ता पैसे जमा करने के लिए आते थे उसका जमा पर्ची में बैंक का सील लगाकर अपना हस्ताक्षर कर पावती दे देता था और पैसे को अपने पास रख लेता था। बैंक ग्राहको से जो रकम मिला उस रकम से गांव में अपने पिता के नाम से जमीन खरीदा हैं, मकान-दुकान बनवाया है तथा चाचा के नाम से महेन्द्रा ट्रेक्टर खरीदने में पैसे दिया है। आरोपी के निशानदेही पर सील, जमीन क्रय करने संबंधी दस्तावेज एवं महेन्द्रा ट्रेक्टर को जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार करना एवं बैंक का कर्मचारी न होते हुए भी बैंक ग्राहकों से रकम लेकर बैंक का सील व अपना हस्ताक्षर कर कुटरचना कारित करना तथा कुटरचित हस्ताक्षर युक्त जमापर्ची को ग्राहको को देना पाये जाने से प्रकरण में धारा 419, 467, 468, 471 भादसं जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई संदीप कौशिक, पियुष चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, इसित बेहरा, आरक्षक सुशील मिंज, रामप्रसाद पैकरा व महिला आरक्षक नीता भण्डारी सक्रिय रहे।

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, सूरजपुर पुलिस चला रही सघन वाहन चेकिंग अभियान। 3148 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 105200 रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।
          उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है। जिले के थाना चौकी व यातायात पुलिस ने एएसपी संतोष महतो के मार्गदर्शन में पूरे जिले के नाकाबंदी प्वाईट व शहर के विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे है। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस ने सड़को पर दर्जनों वाहनों की चेकिंग की और जांच में वाहनों से कुछ आपतिजनक सामान नहीं पाए जाने पर मौके से उन्हें जाने दिया गया। विगत 1 से 30 मार्च 2024 तक जिले के थाना-चौकी की पुलिस संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 3148 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 10 लाख 5 हजार 2 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश भी दिया जा रहा है। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान जिले में चलाया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा।

अंतरजिला खूंखार चोर गिरोह सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े, 12 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 22 नग मोटर सायकल बरामद करते हुए 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। प्रतापपुर, अम्बिकापुर, शंकरगढ़, राजपुर, बलरामपुर व वाड्रफनगर से मोटर सायकल की गई थी चोरी।

 

सूरजपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस मोटर सायकल चोरों को पकड़ने की दिशा में लगातार लगी हुई थी और क्षेत्र में सूचना तंत्र का जाल बिछाया गया था। इस अभियान में पुलिस के हाथ अंतरजिला खूंखार चोर गिरोह हत्थे चढ़ा है जिनसे चोरी के 12 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 22 नग मोटर सायकल को बरामद करने में सूरजपुर पुलिस को सफलता मिली है। जप्त किए गए मोटर सायकलों के बारे में संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है।
            थाना प्रतापपुर के एक मोटर सायकल चोरी के मामले में अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद ग्राम पडिपा में एक मोटर सायकल लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने के फौरन बाद थाना प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दिल मोहम्मद को एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सहित पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 22.03.24 को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने बिना लॉक किए खड़े एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4922 को अपने साथ लाए चाभी से चालक कर चोरी कर ले गया था जिसे बेचने के लिए पडिपा में ग्राहक खोज रहा था। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि करीब एक डेढ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर क्षेत्र से 14 नग मोटर सायकल सायकल, अम्बिकापुर से 6 नग मोटर सायकल, शंकरगढ़ से 1 नग, राजपुर से 3 नग, बलरामपुर से 1 नग तथा वाड्रफनगर से 1 नग कुल 26 नग मोटर सायकल चोरी किया है। चोरी किए गए मोटर सायकलों में से 8 मोटर सायकल को अपने साथी ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली निवासी संजय देवागंन को, 4 नग मोटर सायकल को घोरघड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान को, 1 नग मोटर सायकल को बभनी निवासी तसरीफ को, 2 मोटर सायकल वाड्रफनगर निवासी एक व्यक्ति तथा 2 नग मोटर सायकल रामनगर निवासी एक व्यक्ति के पास 4-4, 5-5 हजार रूपये में बेच दिया है। शेष 8 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए अपने घर में छुपाकर रखा है। बुलेट मोटर सायकल को करीब 8-9 महिने पहले रात में अपने साथी संजय देवांगन और अरबाज खान के साथ प्रतापपुर आकर बस स्टैण्ड के पास से चोरी कर ले गए थे। आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर अपराध क्रमांक 96/24 के प्रकरण में चोरी हुए हीरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल को मौके से तथा 8 नग मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी से इन मोटर सायकल को दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी की मोटर सायकल होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर मोटर सायकलों को जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज पिता रजबअली उम्र 23 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अधिम दाम पर बेचने के लिए खरीदे गए चोरी के 4 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया प्रकरण में धारा 411 भादसं जोड़ी गई। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र 27 वर्ष को दबिश देकर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 8 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश के खरीददार मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जप्त किया गया। इन आरोपियों से मोटर सायकल की दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। मामले में विभिन्न कंपनियों के कुल 22 नग मोटर सायकल जप्त की गई जिसकी कीमत करीब 12 लाख 25 हजार रूपये है।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार। मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने आरोपी (1) दिल मोहम्मद पिता अली मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुरका, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (2) अरबाज पिता रजबअली उम्र 23 वर्ष ग्राम राजपुर घोरघड़ी, जिला बलरामपुर (3) संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र 27 वर्ष ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता (4) मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में शामील पुलिस टीम। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रविशंकर चौबे, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आनंद प्रकाश एक्का, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, भमेश सिंह आर्मो, महेश्वर सिंह, विरेन्द्र कुजूर, शशिकांत मिश्रा, निशांत टोप्पो, अवधेश कुशवाहा, राकेश यादव व मंगलेश्वर राजू एक्का सक्रिय रहे।

छुरा (चाकू) लहराने वाले आरोपी को चौकी मोहरसोप पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। चौकी मोहरसोप पुलिस ने रोड़ पर छुरा (चाकू) लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी दिनांक 29.03.2024 को चौकी मोहरसोप पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम खोहिर में रोड़ में एक व्यक्ति लोहे का छुरा (चाकू) हाथ में लेकर लहराते हुए राह चलते लोगों को धमकी देकर भयभीत कर रहा है।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में चौकी मोहरसोप की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और देवशरण खैरवार पिता गोपीचंद उम्र 19 वर्ष ग्राम खोहिर को घेराबंदी कर पकड़ा और छुरा (चाकू) जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोहरसोप कमलेश पाठक, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल, आरक्षक मनोज जायसवाल, विनोद टोप्पा व कमलेश गुर्जर सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।