मंगलवार, 12 सितंबर 2017

पुलिस मित्र अभियान ....

थाना भटगांव 

दिनांक 12 सितंबर 2017 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में भटगांव थाना प्रभारी पीके तिवारी के द्वारा पुलिस थाना भटगांव के अपने सहयोगी स्टाफ के साथ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव जाकर कक्षा 9वी से लेट कक्षा बारहवीं तक के कुल करीब 600 छात्राओं एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं साप्ताहिक बाजार जरही मैं आस-पास के ग्रामों से आएआम ग्रामीणों पुरुष एवं महिलाओं को सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्यों की पूर्ति के क्रम पुलिस मित्र अभियान के अंतर्गत ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से सुरक्षित रहने खतरनाक गेम से बचने से संबंधित दिए गए निर्देशों की जानकारी दी जा कर पंपलेट के 500 फोटो कॉपी कराई जा कर वितरित किया गया इसी क्रम में पुलिस मित्र अभियान के संपत्ति के सुरक्षा संबंधी निर्देशों एवं फर्जी चिटफंड कंपनियों के एजेंटों के द्वारा कम समय में दो-तीन गुना अधिक रकम देने के झांसे में आकर रकम फर्जी चिटफंड कंपनियों में निवेश नहीं करने संबंधी निर्देशों के पंपलेट वितरित किए जा कर सुरक्षात्मक जानकारी अपने घर जाकर अपने अभिभावकों भाइयों पड़ोसियों ग्राम के लोगों को जानकारी देने की समझाइश दी गई इसी प्रकार बच्चों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों पास्को एक्ट जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं भारतीय दंड विधान में संशोधित कानूनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी जा कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की घटना होने की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को तत्काल देने की समझाइश देकर पुलिस थाने के प्रभारी एवं थाने के अधिकारियों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन महिला हेल्पलाइन पुलिस कंट्रोल रूम के टोल फ्री मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर नोट कराए गए।




'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।